रायबरेली गुनावर कमंगलपुर गांव में चकबंदी कराने पहुंची टीम को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। चकबंदी टीम का बचाव करने आई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिससे थानाध्यक्ष सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये।ग्रामीणों ने थाने की जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।मौके पर गए लोगों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई।बताया गया कि वहां की प्रधान के अगुवाई में विगत दिनों ग्रामीण डीएम से मिलकर चकबंदी न करने का आग्रह किया था परंतु शनिवार की दोपहर पुलिस बल के साथ चकबंदी टीम जब गांव पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और लाठी डंडा लेकर विरोध करने लगे।मौके पर हरचंदपुर के साथ ही महाराजगंज और बछरावां की पुलिस मौजूद थी,हरचंदपुर के थानाध्यक्ष ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किये लेकिन वे नहीं माने और पुलिस पर हमला बोल दिए। बाद में थानाध्यक्ष को सीएससी इलाज के लिए लाया गया,प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया। घटना के बाद दंगा निरोधी उपकरणों से लैस मौके पर 8 थानों की पुलिस पहुंची और हमलावर ग्रामीणों की तलाश में जुटी है।
Post Top Ad
Sunday, June 20, 2021
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment