डबल मर्डर से हड़कम्प,जांच में जुटी पुलिस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 31, 2021

डबल मर्डर से हड़कम्प,जांच में जुटी पुलिस

रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कचनावा गांव में दो महिलाओं की धारदार हथियार से हत्या कर दिए जाने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद एसओजी,क्षेत्राधिकारी और थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और जांच-पड़ताल में जुट गई। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि कचनावा गांव निवासी सूर्यभान सिंह पिछले 10 वर्ष से लापता है ऐसे में उनकी पत्नी राधा सिंह 50 वर्ष,पुत्र रोहित सिंह और बहु संजू सिंह तथा रिस्तेदार की लड़की सेजल रहती हैं। बहू संजू सिंह गाजीपुर में महिला सिपाही हैं। शनिवार की सुबह रोहित शिवपुरी ट्रांसपोर्ट का सामान लेने गाड़ी से गया था और घर पर राधा और उसकी बहन की बेटी सेंजल मौजूद थी। रात में इन दोनों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई।सुबह घर का दरवाजा खुला होने पर आसपास के लोगों को जानकारी हुई तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बताया गया कि राधा और सेजल के रक्तरंजित अवस्था में शव पड़े थे। इस संबंध में एसपी श्रलोक कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad