कानपुर सोशल मीडिया पर वायरल सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके समर्थकों के वीडियो के आधार पर अनवरगंज पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि एफआईआर में कोविड प्रोटोकॉल उलंघन की धाराएं लगाई गई है। सूत्रों के अनुसार शनिवार को व्हाट्सएप ग्रुप पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें इरफान सोलंकी और उनके समर्थक नजर आ रहे थे। एसीपी अनवरगंज मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि वीडियो की जांच की गई तो सामने आया कि शुक्रवार शाम को विधायक इरफान सोलंकी के रिजवी रोड स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी।कार्यक्रम की अनुमति भी नहीं ली गई थी,वीडियो से स्पष्ट है कि कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है। इस मामले में केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment