पंचायत का फैसला:पी शराब तो देना होगा इतना जुर्माना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 26, 2022

पंचायत का फैसला:पी शराब तो देना होगा इतना जुर्माना

                  

सहारनपुर बंदाहेड़ी गांव में किसी भी ग्रामीण द्वारा शराब का सेवन करने पर 11000 रुपए का जुर्माना अदा करना पड़ेगा। जी हां नशाखोरी व अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बुलाई गई पंचायत की ओर से काफी देर विचार विमर्श करने के बाद यह फरमान सुनाया गया है। इतना ही नहीं कानफाडू आवाज के साथ डीजे बजाते हुए हुड़दंग करने वालों के खिलाफ भी सख्ती बरतने की बात कही गई है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पंचायत की ओर से समाज सुधार के कई अन्य फैसले भी लिए गए हैं। फिजूल खर्चो को रोकने के लिए भी पंचायत ने लोगों के लिए कुछ नियम लागू किए हैं। पंचायत की ओर से नशाखोरी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण फरमान सुनाते हुए कहा गया कि गांव में यदि किसी ने भी शराब पी तो उसके ऊपर 11 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। दरअसल नकुड थाना क्षेत्र के कस्बा अंबेहटा क्षेत्र के गांव बंदाहेड़ी में ग्रामीण पिछले लंबे समय से नशाखोरी कुरीतियों और फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे थे। इसी को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad