सिपाही की राइफल ऑटो चालक जब लेकर पहुंचा थाने,जानें मामला - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 17, 2022

सिपाही की राइफल ऑटो चालक जब लेकर पहुंचा थाने,जानें मामला

                              फाइल फोटो

मुरादाबाद चुनाव ड्यूटी करने के लिए गये एक सिपाही ने अपनी सरकारी राइफल आटो में ही छोड़ दी।जब उसे राइफल की याद आई तो उसने थाने में जाकर चोरी की रपट दर्ज करवा दी।घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार महेश शर्मा नामक सिपाही चुनावी ड्यूटी में 11 फरवरी को मुरादाबाद आया था।उसकी तैनाती गाजियाबाद में है।बताया गया कि 14 फरवरी को चुनाव ड्यूटी खत्म कर महेश शर्मा जमकर शराब पी और आटो रिक्शा पकड़कर रेलवे स्टेशन पहुंचा।स्टेशन पर उतरने के बाद उसने अपनी राइफल आटो में छोड़ दी और चला गया।सिपाही के जानें के बाद चालक की निगाह जब पिछली सीट पर पड़ी तो वह सन्न रह गया।उसने राइफल को लेकर अवंतिका कॉलोनी का एक युवक ऑटो चालक पीएसी सिपाही के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचा जहां ऑटो वाले ने पुलिस को बताया कि अवंतिका कॉलोनी से स्टेशन की तरफ जाते समय नशे में धुत एक सिपाही यह राइफल ऑटो में ही छोड़ गया था। उधर नशा उतरने के बाद जब सिपाही को होश आया तो उसने कोतवाली में राइफल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि 14 फरवरी को उसकी ड्यूटी सेक्टर पुलिस अधिकारी के साथ कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में थी। ड्यूटी खत्म होने के बाद सेक्टर पुलिस अधिकारी ने अपनी गाड़ी से उसे रेलवे स्टेशन छोड़ा था।ट्रेन के इंतजार में पहले वह इधर-उधर घूमता रहा फिर प्लेटफार्म पर ही पत्र पेटिका के  नीचे राइफल को सिरहाने रख कर सो गया। सिपाही के मुताबिक जब उसकी आंख खुली तो सिरहाने से राइफल गायब थी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad