शिमला मिर्च पर प्रक्षेत्र दिवस एवं किसान गोष्ठी का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 17, 2022

शिमला मिर्च पर प्रक्षेत्र दिवस एवं किसान गोष्ठी का आयोजन

                   

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान शाहंशाहपुर में चल रहे एन.ए.एस.एफ परियोजना के तहत बंगालीपुर गांव में शिमला मिर्च पर प्रक्षेत्र दिवस एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह प्रक्षेत्र दिवस बंगालीपुर गांव के प्रगतिशील किसान अवनीश कुमार पटेल के यहां संस्थान के निदेशक डॉ. तुषार कान्ति बेहेरा के दिशा निर्देश में किया गया। प्रथम पंक्ति प्रदर्शन के दौरान अवनीश कुमार पटेल ने बताया कि वह 1000 मी 2 क्षेत्रफल में भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के सहयोग से पालीहाउस बनाकर संरक्षित खेती कर रहा है। इस वर्ष रबी में वह अपने पालीहाउस में शिमला मिर्च लगाया है। संरक्षित दशा में होने के कारण उसके शिमला मिर्च का आकार एवं स्वरुप उत्तम हैं जिससे उसको बाजार में अच्छा दाम प्राप्त हो रहा है।अब तक उसने लगभग 21 कुन्तल शिमला मिर्च बेच चुका है। जिससे 

उसे लगभग 1,10,000 प्राप्त हो चुके हैं और बिक्रय प्रक्रिया अभी आगे भी चलेगी। इस किसान गोष्ठी में संस्थान के निदेशक डॉ. टी. के. बेहेरा ने उपस्थित किसानों को पालीहाउस बनवाने और अनुदान प्राप्त करने की विस्तृत जानकारी दी। इसी क्रम में संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. सुदर्शन मौर्य ने सब्जी फसल प्रबंधन के बारे में किसानों के साथ परिचर्चा किया जिसमें फसलों में लगने वाले रोग एवं कीटों के निदान के बारे में किसानों को बताया। इसी क्रम में संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. नीरज सिंह तथा वैज्ञानिक, डॉ. शुभदीप रॉय ने किसानों के साथ सीधे तौर पर परिचर्चा किया तथा संस्थान द्वारा विकसित उन्नत सब्जी किस्मों के बारे में किसानों को बताया कि वह इन किस्मों को लगाकर सीमित संसाधन के बावजूद भी अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।इस कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. गोविन्द पाल तथा 50 से अधिक किसान उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad