सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी,मुकदमा दर्ज - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 28, 2022

सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी,मुकदमा दर्ज

सोनभद्र जिले के घोरावल विधानसभा क्षेत्र में एक सपा नेता ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भगवास (सरवट) गांव निवासी श्वेत सिंह पटेल ने रविवार को थाने में तहरीर दी और आरोप लगाया कि शनिवार देर रात तीन लोग हमारे घर पर आए, उन लोगों ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार नहीं करने का दबाव बनाया, मैंने ऐसा करने से मना किया तो इन लोगों ने मुझे अपशब्द कहे साथ ही जान से मारने की धमकी दी। बाद में मोबाइल पर कॉल करके भी धमकी दी गई। प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि इस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि मामले में गाली गलौज का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।पीड़ित समाजवादी युवजन सभा के विधानसभा सचिव बताए गए हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad