लखनऊ समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद प्राधिकारी क्षेत्र चुनाव के लिए 2 दिन में 20 उम्मीदवारों की घोषणा की है। बता दें कि प्राधिकारी क्षेत्र की 36 सीटों पर चुनाव होना है, इनमें 33 सीट पर सपा का कब्जा रहा है। इसमें सात पार्टी छोड़कर भाजपा में जा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार सपा ने इलाहाबाद से बासुदेव यादव, वाराणसी से उमेश यादव, शाहजहांपुर से अमित यादव, खीरी से अनुराग वर्मा, प्रतापगढ़ से विजय बहादुर, आगरा फिरोजाबाद से दिलीप सिंह, बहराइच से अमर यादव, गोरखपुर महाराजगंज से रजनीश, झांसी जालौन ललितपुर से श्याम सुंदर सिंह, रामपुर बरेली से मशकूर अहमद, रायबरेली से वीरेंद्र सिंह यादव,फैजाबाद से हीरालाल यादव, लखनऊ उन्नाव से सुनील सिंह साजन,मथुरा एटा कासगंज से उदयवीर सिंह, बस्ती गोरखपुर से संतोष यादव सनी, बाराबंकी से राजेश यादव,देवरिया कुशीनगर क्षेत्र से डॉक्टर कफील, बलिया से अरविंद गिरी, जौनपुर से डॉक्टर मनोज यादव आजमगढ़ से राकेश यादव गुड्डू को मैदान में उतारा गया है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment