नई दिल्ली पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने बुधवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का 20 मार्च को राष्ट्रीय जनता दल में विलय हो जाएगा!मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्ववर्ती जनता दल के विभिन्न शाखाओं को एकजुट करने के उनके प्रयासों के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। बता दें कि 3 दशकों से अधिक समय के बाद वह अब दोबारा लालू प्रसाद के साथ आ रहे हैं। शरद यादव ने एक बयान में कहा कि यह कदम(विलय) देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए बिखरे हुए जनता दल परिवार को एक साथ लाने के लिए मेरे नियमित प्रयासों की एक पहल है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार विफल रही है और लोग एक मजबूत विपक्ष की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1989 में अकेले जनता दल के पास लोकसभा में 143 सीटें थी।
Post Top Ad
Thursday, March 17, 2022
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment