राजद में इस पार्टी का होगा विलय,तारीख हुई तय - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 17, 2022

राजद में इस पार्टी का होगा विलय,तारीख हुई तय

                  

नई दिल्ली पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने बुधवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का 20 मार्च को राष्ट्रीय जनता दल में विलय हो जाएगा!मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्ववर्ती जनता दल के विभिन्न शाखाओं को एकजुट करने के उनके प्रयासों के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। बता दें कि 3 दशकों से अधिक समय के बाद वह अब दोबारा लालू प्रसाद के साथ आ रहे हैं। शरद यादव ने एक बयान में कहा कि यह कदम(विलय) देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए बिखरे हुए जनता दल परिवार को एक साथ लाने के लिए मेरे नियमित प्रयासों की एक पहल है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार विफल रही है और लोग एक मजबूत विपक्ष की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1989 में अकेले जनता दल के पास लोकसभा में 143 सीटें थी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad