रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-राजातालाब स्थित रॉयल वाटिका में शनिवार को अपराहन तीन बजे आयोजित होली मिलन समारोह में सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक नील रतन पटेल नीलू को अपना दल एस तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर अबीर गुलाल लगाया। होली मिलन समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने नवनिर्वाचित विधायक नील रतन पटेल नीलू को माला पहनाकर तथा अबीर का टीका लगाकर दोबारा जीत की बधाई दी। जिसके दौरान विधायक नील रतन पटेल नीलू ने सभी कार्यकर्ताओं को गले लगाकर अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया। समारोह में गायक कलाकार तेज बहादुर पटेल द्वारा फगुआ गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यकर्ताओं ने गुजिया तथा भांग ठंडाई का लुफ्त उठाया।समारोह में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ,उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ,राजनारायण यादव, प्रेम शंकर पाठक, जगदीश जायसवाल,अश्वनी पांडेय प्रबल, प्रवीण सिंह गौतम,बलराम यादव इत्यादि लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment