दारोगा घायल,तस्करों का पीछा करते समय पलटी गाड़ी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 6, 2022

दारोगा घायल,तस्करों का पीछा करते समय पलटी गाड़ी

                   

सहारनपुर नशा तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में पलट गई, जिससे खेत में काम कर रहे एक किसान और गाड़ी में सवार दरोगा घायल हो गए। बताया गया कि शनिवार की दोपहर जनपद के थाना गंगोह पुलिस को सूचना मिली कि स्मैक तस्कर कस्बे से होकर गुजरने वाले है जिसके बाद एसआई विपिन मलिक की अगुवाई में  तस्करों की तलाश में पुलिस जुट गई।तभी बाइक सवार तस्कर पुलिस को देखकर नकुड़ की तरफ भागने लगे।पुलिस ने भी कार से उनका पीछा किया इसी दौरान नवाबपुर रोड पर टिडौली गांव के समीप पुलिस की कार अनियंत्रित होकर पलट गई।जिससे खेत में काम कर रहे गांव निवासी राशिद पुत्र सलीम और कार में सवार दरोगा घायल हो गए।जबकि किसान के घायल होने से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और सड़क को बाधित करते हुए जाम लगाने का प्रयास किया।जिसपर गंगोह विधायक एवं एसपी देहात ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को आश्वासन देकर शांत कराया जबकि तस्कर मौके से फरार हो गए और पुलिस के हाथ नहीं लग सके।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad