पंजाब अमृतसर में बीएसएफ के हेडक्वार्टर में एक जवान के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग किये जाने से चपेट में आये बीएसएफ के चार जवानों की मौत हो गयी।जबकि दो घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि आरोपी जवान ने अपने को भी गोली से उड़ा लिया है।घटना की जानकारी मिलने पर बीएसएफ के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अमृतसर जनपद के खासा स्थित बीएसएफ हेडक्वार्टर की मेस में 144 बटालियन के जवान नाश्ता कर रहे थे।इसी दौरान एक जवान ने फायरिंग शुरू कर दी जिससे कई जवान घायल हो गये।जिसमें चार जवानों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।घटना के बाद खुद को गोली मारने वाले सत्यप्पा और अन्य घायल जवानों को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।जहां अस्पताल में सत्यप्पा समेत पांच जवानों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment