दो दिवसीय विश्वविद्यालयीय रोवर्स रेंजर्स समागम का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 21, 2022

दो दिवसीय विश्वविद्यालयीय रोवर्स रेंजर्स समागम का आयोजन

                   

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- जगतपुर पीजी कॉलेज जगतपुर में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के तत्वाधान में दो दिवसीय विश्वविद्यालयीय रोवर्स रेंजर्स समागम का आयोजन किया गया। समागम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ ज्ञान प्रकाश वर्मा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल प्रताप सिंह प्राचार्य हरिशचंद्र पीजी कॉलेज एवं महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ रमेश चंद्र पाठक तथा समागम संयोजक डॉ निलय कुमार प्राचार्य ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्वलन कर किया । समागम का संचालन ए एस ओ सी हीरालाल यादव एवं रविंदर कौर सोखी ने किया। इस मौके पर विभिन्न जनपदों से आए प्रतिभागियों ने अनेकों प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया तथा अपने अनुशासन सहित कुल 12 प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। जिसमें रोवर्स रेंजर्स ने अपनी कौशल प्रतिभा और प्राप्त ज्ञान का प्रदर्शन किया। इस मौके पर डॉ जे पी राय, डा. नंदलाल शर्मा, डॉ विनय शर्मा, डा. संजय प्रधान , डॉ देवेश चंद्र , डॉ चंद्रशेखर पांडेय, डॉ उपेंद्र शर्मा, डॉ पुष्पा सिंह, डॉ शकुंतला सिंह, शशि बाला सिंह, माला सिंह ,डॉ अमिता श्रीवास्तव रेंजर प्रभारी एवं डॉ सुरेश सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad