सांकेतिक फोटो
झारखंड जिले के एक डैम में नाव पलटने से 8 लोगों के डूबने की खबर आ रही है।सभी लोग डैम घूमने के लिए नाव से निकले थे।बताया गया कि तेज हवा के कारण नाव डैम में असंतुलित होकर डूब गयी।घटना के बाद एक व्यक्ति तैरकर बाहर निकल सका तो उसने इस घटना कि जानकारी दी।बतादें कि झारखंड के गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के पंचखेतों गांव का रहने वाला परिवार डैम घूमने निकला था।नौका पर चढ़ने के बाद तेज हवा के कारण नाव पलट गयी।सूत्रों के अनुसार शिवम सिंह,पलक कुमारी,सीताराम यादव,शेजल कुमारी,हर्षल कुमार,बऊवा,राहुल कुमार तथा अमित कुमार की तलाश की जा रही हैं।घटना में बचे प्रदीप का कहना है कि नाव डूबने लगी तो वही तैर कर निकल सका।स्थानीय स्तर पर पंचखेरो डैम में लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment