रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के जगतपुर इंटर कॉलेज में बुधवार को प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय की देखरेख में आयोजित काशी सांसद टूरिस्ट गाइड डेक्लमेशन एवम् प्रजेंटेशन प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान बीईओ शशिकांत श्रीवास्तव तथा अरविंद सिंह भाई जी ने मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रोहनिया विधायक ने शानदार प्रेजेंटेशन करने वाले प्रतिभागियों के प्रस्तुतीकरण को देखकर सराहना किया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। प्रतियोगिता में 14 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में 98 तथा 18 वर्ष के ऊपर के 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय ने किया। कार्यक्रम के अंत में रोहनिया विधायक ने विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत आंवला का पौधारोपण किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुरंदर पांडेय, लक्ष्मी सिंह, चंद्रमणि पांडेय,विवेक यादव ,रामकेवल कश्यप, उमानाथ, राजदेव राम, संतोष ,सुरेश सिंह, प्रमोद केसरी ,आशीष कुमार एवं विद्यालय के समस्त अध्यापकों एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment