जमीन के नीचे मिले सोने के सिक्के,पहुंची पुलिस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 17, 2022

जमीन के नीचे मिले सोने के सिक्के,पहुंची पुलिस

 

जौनपुर मछली शहर के कजियाना मोहल्ले में जमीन खुदाई के दौरान एक तांबे के लोटे से कुछ सोने के सिक्के मिलने की बात सामने आ रही हैं। किसी तरह जानकारी होने के बाद पुलिस ने सिक्कों को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि मछली शहर कजियान मोहल्ले में एक मकान के पीछे शौचालय निर्माण के लिए गड्ढे की खुदाई हो रही थी कुछ मजदूर काम कर रहे थे. करीब ढाई फीट भूमि खोदने के बाद उन्हें एक तांबे का लोटा मिला. जिसे खोलने पर सोने के सिक्के दिखाई दिए। मजदूर इस बात की जानकारी किसी को होनी नहीं दी और सिक्कों को जेब में भर कर चले गए। अगले दिन किसी मजदूर ने गृहस्वामी को सिक्के मिलने की बात बता दी. जिसके बाद वह मजदूरों से सिक्के मांगने लगा तो उसे एक सिक्का दिया गया। शाम होते-होते घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंच गई. पुलिस निरीक्षक देवानंद रजक मौके पर पहुंचे और मजदूरों से पूछताछ की.इस पर मजदूरों ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया। मगर सख्ती से पूछने पर उन्होंने सिक्के मिलने की बात स्वीकार कर ली। जिस पर पुलिस ने 10 सोने के सिक्के बरामद किए। पुलिस मजदूरों से पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बरामद सिक्कों को सरकारी खजाने में जमा करा दिए गया है और मजदूरों से पूछताछ की जा रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad