चन्दौली चकिया आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव के निर्देशानुसार शिक्षकों द्वारा "आजादी का अमृत महोत्सव 2022" "हर घर तिरंगा कार्यक्रम"के अन्तर्गत बृहद तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों बच्चों ने प्रतिभाग किया । ये सभी बच्चे आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के गेट से चलकर गांधी पार्क होते हुए काली माता मंदिर के समीप वाले तिराहा से होते हुए पुरानी सब्जी मंडी से होकर विद्यालय परिसर में पुनः प्रवेश किए । रैली के दौरान बच्चों ने "भारत माता की जय " "हर घर तिरंगा , घर- घर तिरंगा " आदि नारे भी लगाए।इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी भी उपस्थित थे। प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव जी के कुशल निर्देशन में दिनेश कुमार यादव, हरिओम पाण्डेय, अविचल प्रताप सिंह, डॉ. राम बचन यादव, विपिन कुमार सिंह , अनिल कुमार , अनिल पिटी, राकेश राय, अभिषेक राय, बिपिन सिंह, ओमप्रकाश पाल, राय साहब यादव,रविशंकर चौहान, राजेश यादव, अरविंद यादव, मनोज कुमार गिरि , राकेश वर्मा और रामदीन आदि शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति एवं देखरेख में कार्यक्रम को पूर्ण रूप दिया गया । इस रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि शासन द्वारा चलाए जा रहे "हर घर तिरंगा " कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाया जाय।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment