रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-चुनाव आयोग द्वारा अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाले पार्टी अपना दल एस को राज्य स्तरीय दल की मान्यता मिलने पर रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कनेरी स्थित अपना दल एस जन संपर्क कार्यालय पर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष अपना दल एस डॉ नरेंद्र पटेल के नेतृत्व में रोहनिया विधायक डॉ.सुनील पटेल तथा आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल व सोनू सिंह ने संयुक्त रूप से अपना दल एस के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर तथा अपना दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गाजे बाजे के साथ डॉक्टर सोनेलाल पटेल अमर रहे,अनुप्रिया पटेल जिंदाबाद का जोरदार नारा लगाते हुए जश्न मनाया। इसके अलावा जख्खिनी तथा हाथी बाजार स्थित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को फल वितरित किया। जिसके दौरान रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने कहा कि प्रदेश का तीसरा राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दल बनने से अपना दल एस का रुतबा बढ़ गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल, जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल,सोनू सिंह,अजीत पटेल,अनीता,रीना,डॉ सुनीता,राकेश यादव,आनंद प्रकाश, राजकुमार वर्मा,मनीष सिंह,शरद यादव,चंद्रमा प्रसाद,जेपी पटेल,लालजी ,दिग्विजय यादव,राजा बनारस,राजन,राहुल,रामबाबू सहित अपना दल एस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment