प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्टाफ को किया गया प्रक्षिशित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 16, 2022

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्टाफ को किया गया प्रक्षिशित

रिपोर्ट-रितिक भारती

चन्दौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया पर जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ कुणाल सिंह ने vaccine-preventable डिजीज के बचाव पहचान का प्रशिक्षण स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी एएनएम, एचओ,पैरामेडिकल आफ स्टाफ और चिकित्सा अधिकारियों को दिया।प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित सभी एएनएम ओ सी एच ओ उपस्थित रहे। इस मौके पर डॉक्टर विकास कुमार सिन्हा, डॉ विनोद गुप्ता, जयराम, अखिलेश कुमार यादव,बीपीएम विनोद कुमार, ARO ब्रजेश, बीसीपीएम सरवन कुमार, सी सी एच ,विभा सिंह स्टाफ नर्स,CHO रिन्की ,पूजा ,पुष्पलता ,निखिल , अनिरुध , रमेश , दिव्या गुप्ता ,मीनाक्षी, अलका आदि तथा ANM में संजू,सविता, स्वर्ण लता मायादेवी ,अनुराधा ,प्रीति रत्नसुधा, जीरा देवी,हीरावती देवी आदि उपस्थित रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad