रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- काशीपुर स्थित पशु सेवा केंद्र के पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ बैजनाथ मौर्य ने पशुओं में लंपी वायरस से होने वाली बीमारी के रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान के तहत आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र केधनपालपुर ,मोहनसराय,काशीपुर ,रामपुर ,गांगपुर,देउरा इत्यादि गांवो में गाय,बछिया सहित लगभग एक हजार पशुओं का टीकाकरण किया गया।
No comments:
Post a Comment