रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद। अर्जुन सिंह महाविद्यालय खजूरी के प्रांगण में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1जनवरी 2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के अवसर पर मतदाता रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजा तालाब ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि एसआईआर में छुटे हुए लोगों का फॉर्म भरवा कर मतदाता बना डालिए। उपस्थित छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया की जिनकी उम्र 1जनवरी 2026 को 18 वर्ष हो चुकी है वह सभी लोग फार्म 6 भर कर मतदाता बन जाए।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल राजभर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सेवापुरी का मतदाता सूची हर बूथ पर पहुंच गया है गांव के लोग मतदाता सूची को देख लें अगर किसी का नाम किसी कारण बस छूट गया है तो छुटे हुए लोगों से तथा 1 जनवरी 2026 को जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गयी है अनुरोध किया कि वह मतदाता बन जाए।बैठक में मुख्य रूप से समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण शालिनी सिंह तहसीलदार राजातालाब ,नायब तहसीलदार सीडीपीओ आराजीलाइन ,विधानसभा क्षेत्र सेवापुरी के बी एल ओ,राजनीतिक दलों के बी एल ए तथा समस्त सुपरवाइजर गण उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment