नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने हेतु अभिभावकों को किया जागरूक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 11, 2022

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने हेतु अभिभावकों को किया जागरूक

 

रिपोर्प-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत निपुण भारत मिशन उत्तर प्रदेश हेतु लखनऊ से आई टीम द्वारा जन जागरूकता के लिए शहावाबाद बाजार एवं मोहनसराय में नुक्कड़ नाटक एवं लोकगीत के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में अभिभावकों एवं स्थानीय जनमानस को विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया।टीम द्वारा अभिभावकों को प्रेरित कर अपने बच्चे को नियमित रूप से स्कूल भेजने डीबीटी की 1200 रुपये की धनराशि का सदुपयोग करने एवं निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विभाग द्वारा कक्षा 1 कक्षा 2 एवं कक्षा 3 के बच्चों को समयान्तर्गत निपुण बनाने में अभिभावकों से सहयोग हेतु जागरूक किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान विकासखंड आराजी लाइन के खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव द्वारा भी अपने संबोधन के माध्यम से अभिभावकों एवं जन समुदाय को प्रेरित एवं जागरूक किया गया।लखनऊ से आई टीम द्वारा विकासखंड आराजी लाइन के विभिन्न स्थानों पर अगले 4 दिनों तक लोगों को जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा ।नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन एवं आयोजन में नोडल टीचर तृप्ता रानी मिश्रा श्रीमती ज्योत्सना के साथ प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर जगतपुर एवं कमपोजिट विद्यालय मोहनसराय के अध्यापक अध्यापिकाओ ने अपना सहयोग दिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad