आशा कार्यकर्ताओं ने 2,92,132 घरों में दी दस्तक
चंदौली संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान में हर सम्भव प्रयास किये गए, जिसका परिणाम रहा कि इस अभियान का सफलतापूर्वक समापन किया गया | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय ने बताया कि जिलाधिकारी के देखरेख में एक से 31 अक्टूबर तक संचालित अभियान में बचाव एवं रोकथाम को लेकर लोगों की शत-प्रतिशत भागीदारी देखने को मिली । संचारी रोग के लक्षणों को पहचान कर जांच एवं इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी गयी । जिला मलेरिया अधिकारी पीके शुक्ला ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण माह और दस्तक अभियान के तहत जागरूकता अभियान को सफल बनाया गया तथा निगरानी समितियों के माध्यम से अभियान के प्रचार-प्रसार के अलावा संबंधित कर्मचारियों के सहयोग से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों एवं तालाबों की साफ-सफाई प्रतिदिन करायी गई | साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) के माध्यम से लोगों की मलेरिया की निःशुल्क जांच एवं बचाव के लिए शीघ्र निदान और उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी गई | आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम के सहयोग से जलभराव वाले स्थानों पर कीटनाशक का छिड़काव व घरों के आसपास साफ-सफाई तथा जल भराव वाले स्थानों को भरने का कार्य किया गया |जिला मलेरिया सहायक अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि अभियान के तहत 2,92,132 घरों में भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने 1136 बुखार के रोगियों को चिन्हित किया जिसमें सभी की मलेरिया जांच निगेटिव आई | साथ ही 1215 लोगों की कोविड जांच की गई, जिसमें सभी निगेटिव पाये गए | क्षय रोग लक्षणयुक्त के 223 संभावित व्यक्तियों की जांच की गयी जिसमें 13 मरीज पॉज़िटिव पाये गए जिन्हें उपचार पर रखा गया | 62 कुपोषित बच्चे पाये गए जिसमें से 14 बच्चे पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) भेंजे गए |
No comments:
Post a Comment