रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी- गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर अनिल कुमार सिंह के मिशन 1 करोड़ पौधरोपण के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पर्यावरण एवं धारणी संस्थान में कुल 1025 पौधे लगाए गये। जिसमें गंगा टास्कफोर्स और सृजन सामाजिक विकास न्यास के सदस्य सम्मिलित रहे।जिसमें अमरूद, अर्जुन, नींबू, गुलमोहर, नीम ,अमलतास ,सागौन, महुआ आदि के पौधे लगाए गए तथा जिसकी अध्यक्षता गंगा टास्कफोर्स के कमांडेंट हेमंत गंभीर जी एवं उनकी पूरी टीम ने अपनी भागीदारी निभायी।जिसके मुख्य अतिथि पर्यावरण एवं धारणी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर ए एस रघुवंशी जी के सानिध्य में पौधे लगाएं गए तथा अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण पौधरोपण एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई तथा छात्रों को बुलाकर वहां पर एक-एक छात्रों को पौध लगाने का तरीका तथा उसके बारे में विस्तृत बताकर पौधरोपण कराया गया। अनिल सिंह का कहना है कि हमारे मिशन 1 करोड़ पौधरोपण के तहत जो लोग साथ दे रहे हैं उनका मैं सादर अभिवादन करता हूं और सदैव प्रेरित करता हूं कि हमेशा आकर के पौधरोपण कर अपनी पर्यावरण के प्रति भागीदारी निभाएं अनिल कुमार सिंह ने 2 वर्ष तक पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली जिसके लिए पर्यावरण धारणी की संस्थान के निर्देशक ने पर्यावरण विद अनिल कुमार सिंह की सहराना की।
No comments:
Post a Comment