महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाला फर्जी IPS गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 2, 2022

महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाला फर्जी IPS गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी खुद को कभी 2010 बैच का आईपीएस अफसर और कभी एटीएस ऑफिसर बताकर महिलाओं से ठगी करता था। आरोप है कि गिरफ्तार युवक सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं को अपना निशाना बनाता था, महिलाओं को फंसाने के लिए अपनी इनकम 50 से 70 लाख रुपए सालाना बताता था। एक महिला ने 28 अक्टूबर को रोहिणी साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, पीड़ित महिला के शिकायत के अनुसार मयंक कपूर नाम का युवक एक ऑनलाइन एप से संपर्क में आया था, खुद को सीबीआई अधिकारी बताता था, धीरे-धीरे दोनों में बातचीत शुरू हो गई। महिला ने आगे बताया इसी तरह मयंक ने विश्वास जीत लिया और उससे डेढ़ लाख रुपए अलग-अलग हिस्सों में ले लिए और धीरे-धीरे दूरियां बनाने लगा, फिर नंबर ब्लॉक कर दिया। इतना ही नहीं मयंक ने सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीरें वायरल कर देने की धमकी देने लगा। जिस पर पुलिस ने छापेमारी का रोहिणी से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुंबई के मुलुंड में भी ब्लैक मेलिंग का केस दर्ज था इसमें उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मैंने खुद को 2010 बैच के आईपीएस ऑफिसर बनकर कई महिलाओं से ठगी की है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad