रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-जिलाधिकारी एस राजलिंगम के आदेशानुसार उप जिलाधिकारी सदर डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने एसीपी बिदुष सक्सेना, प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिह चौकी प्रभारी मोहनसराय शिवानंद सिसौदिया, नायब तहसीलदार कसवार राजा सूलखा वर्मा सहित राजस्व टीम को साथ में लेकर रोहनिया क्षेत्र के एक हत्याकांड में अभियुक्त व गैगस्टर एक्ट में निरुद्व राजेन्द्र सिंह उर्फ राजन सिंह निवासी कुशहा, चुनार, मिर्जापुर का मोहनसराय के पास हाईवे के किनारे कनेरी स्थित बने भवन मे ट्रैक्टर एजेंसी था । जिसको मंगलवार को गैगस्टर अपराध से अर्जित संम्पत्ति के तहत मुनादी करवाकर 30 लाख रुपए की अचल संम्पत्ति को कुर्क कराया गया।
No comments:
Post a Comment