छोटे किसानों की प्राथमिकता के आधार पर तौल करायी जाये-जिलाधिकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 7, 2022

छोटे किसानों की प्राथमिकता के आधार पर तौल करायी जाये-जिलाधिकारी

चंदौली जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपद में चल रहे धान खरीद की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।सर्वप्रथम जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 85 धान क्रय केन्द्रों पर 704 किसानों से 5432.18 मी0टन धान की खरीद की जा चुकी है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी धान क्रय केन्द्रों पर किसानों के धान की तेजी से खरीद की जाये। सभी उपजिलाधिकारी पंजीकृत किसानों का सत्यापन तेजी से करें। प्रत्येक क्रय केन्द्र पर निर्धारित संख्या में इलेक्ट्रानिक कॉटे, नमी मापक यंत्र, पावर डस्टर की उपलब्धता सुनिश्चित रहे । यदि कोई कमी हो तो उसे 02 दिन के अन्दर मण्डी सचिव से सम्पर्क कर पूर्ण करें। प्रत्येक केन्द्र पर न्यूनतम 1500 उपयोगी बोरें उपलब्ध रहें। केंद्रों पर किसानों से अच्छा व्यवहार करें और शुद्ध पेय जल की व्यवस्था रहे। किसानों के बैठने के लिये तख्त/कुर्सी/बेन्च तथा तिरपाल आदि की व्यवस्था रहे। छोटे किसानों की प्राथमिकता के आधार पर तौल करायी जाये। धान की नमी की जॉच कर इसकी फोटो खीचकर फाइल में सुरक्षित रखी जाये।धान की तौल के उपरान्त किसान को पावती अवश्य दी जाये। क्रय केन्द्रों पर जिन किसानों ने टोकन लिया हुआ है, उन किसानों को फोन कर केन्द्र पर बुलाकर धान की तौल करायी जाये।धान क्रय एजेन्सी यू0पी0पी0सी0यू0 तथा यू0पी0एस0एस0 के मण्डलीय/जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि धान खरीद में तेजी लायें। उपजिलाधिकारी भी अपने स्तर पर क्रय केन्द्र प्रभारियों के साथ बैठक कर धान खरीद की समीक्षा करते रहें। प्रत्येक केन्द्र पर नोडल अधिकारियो की नियुक्ति हो चुकी है। ये नोडल अधिकारी धान खरीद के साथ-साथ क्रय केन्द्रों पर किसानों हेतु आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था भी चेक करेगें। सभी केन्द्र प्रभारी अपने अभिलेखों को पूर्ण तथा अद्यतन रखेगें। धान क्रय में कोई समस्या आती है तो तत्काल निस्तारण कराया जाये। खरीद में कोई भी लापरवाही या उदासीनता संज्ञान में आई तो सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।इस अवसर पर जिला खरीद अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0),अपर जिला खरीद अधिकारी/जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0, जिला प्रभारी,यू0पी0एस0एस0, मण्डी सचिव, यूपी0पी0सीयू0, के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।उपरोक्त अधिकारियों के अतिरिक्त वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त उपजिलाधिकारी, बी0डी0ओ0, धान क्रय केन्द्र प्रभारी आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad