रिपोर्ट-एस०बहादुर
चन्दौली पीडीडीयू नगर। अटेवा के सदस्यों ने बुधवार को सुभाष पार्क में पेंशन संकल्प दिवस का आयोजन किया। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली के लिए शहीद हुए डॉ रामाशीष सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व कैंडिल जला कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सब लोग मिलकर डॉ राम आशीष सिंह के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे। साथ ही पुरानी पेंशन को बहाल कराने तक चैन से नही बैठेंगे। कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए हुए आंदोलन में 7 दिसंबर सन 2016 को लखनऊ के विधानसभा घेराव के दौरान डॉ रामाशीष सिंह ने अपनी जान गवां दी। लगाकर संघर्ष करते हुए पुलिस लाठीचार्ज में वे शहीद हो गए थे। अटेवा उनके बलिदान को व्यर्थ नही जाने देगा। जब तक पूरे देश में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नही हो जाती तब तक हम सब संघर्ष करते रहेंगे। इस मौके पर प्रमोद कुमार , रिंकू यादव, दिवाकर सिंह, ज्योति मिश्र, सुमन, संजय सिंह, शशिप्रकाश, अरविंद सिंह, निठोहर सत्यार्थी, रामजी यादव, प्रशांत सिंह, निर्मल, विनोद पटेल, कल्लू, अजीत, दुर्गेश सिंह, ऋषि, ओमप्रकाश, शैलेन्द्र, मृत्युंजय, महेंद्र, वकील नाजिर हसन परवाना आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment