घटनास्थल पर पहुंचे डीसीपी गोमती जोन विक्रांत बीर तथा एसीपी अंजनी कुमार राय व फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड टीम
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार स्थित पावर हाउस के बगल में बुधवार को सुबह कबाड़ी की दुकान में युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गयी। मृतक का शव उसके चाचा की दुकान में लगे टीन सेड से लटका मिला। घर वालों ने हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई है। मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार दिलीप गुप्ता 25 वर्ष अपने चाचा सन्तोष गुप्ता की कबाड़ की दुकान पर ही रहता था। कल रात रोज की तरह खाना खाकर वह दुकान पर सोने चला गया था। आज सुबह जब उसके चाचा सन्तोष दुकान खोलने पहुंचे तो भतीजे का टीन सेड के सहारे लटक रहा शव देख सन्न रह गए। आनन फानन में उसे नीचे उतारा गया लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसीपी राजातालाब अंजनी कुमार राय ने जांच पड़ताल शुरू की। बताया गया कि मृतक दिलीप कुमार गुप्ता के पिता का नाम राजेंद्र गुप्ता निवासी राजातालाब हैं। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का व अविवाहित बताया गया। वह अपने चाचा संतोष गुप्ता के कबाड़ के दुकान पर रहता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष कुमार गुप्ता बुधवार की सुबह अपने कबाड़ के दुकान पर पहुंचे तो देखा कि भतीजा दिलीप गुप्ता का शव समीप के टीन सेड से गाड़ी की सीट बेल्ट के सहारे लटकाया हुआ था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। इधर घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर डीसीपी गोमती जोन विक्रांतवीर भी पहुंच गए। उन्होंने मौके पर मौजूद एसीपी अंजनी कुमार राय व डॉग स्क्वायड टीम के साथ जांच शुरू की और हत्या के सुराग जुटाने में लग गये।अधिकारियों का कहना है कि शीघ्र ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment