गोरखपुर यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर इंजीनियरिंग के तीन छात्र आदित्य सिंह,शुलभ लाल और संदीप यादव ने महिलाओं के लिए ऐसे जूते डिजाइन किए हैं जिनके साथ एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जुड़ा हुआ है। अपहरण या अन्य तरीके के खतरे को महसूस करते ही यह डिवाइस नजदीकी पुलिस स्टेशन और उन्हें पहने वाली महिला के रिश्तेदारों को अलर्ट भेजती है। बदमाशों को बिजली का झटका भी दिया जा सकता है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण की स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान इसे प्रदर्शित किया गया था। बताया गया कि जूते में जीपीएस भी लगा होता है जो ब्लूटूथ के माध्यम से इसे पहनने वाले के मोबाइल फोन से जुड़ा होता है, असहज स्थितियों में हमारे पैरों से पसीना निकलता है तो यह पुलिस को अलर्ट भेजने के लिए स्वचालित सेंसर पैनल को सक्रिय करता है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment