पाणिनि कन्या महाविद्यालय वाराणसी की छात्राओं को एनडीआरएफ ने दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 5, 2022

पाणिनि कन्या महाविद्यालय वाराणसी की छात्राओं को एनडीआरएफ ने दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

वाराणसी आपदा जोख़िम नियुनिकरण मुहीम के अंतर्गत आपदाओं से बचाव एवं प्रबंधन हेतु विभिन्न संस्थानों और हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगातार मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरुकता के अभियान चला रही है साथ ही समाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बच्चे एवं शिक्षण संस्थानों में आपदा से बचाव हेतु स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम आयोजित कर रही है। उसी कड़ी में आज वाराणसी के महमूरगंज अवस्थित पाणिनि कन्या महाविद्यालय में कमान्डेंड मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में एनडीआरएफ टीम द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एनडीआरएफ की प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकंप में बचाव के तरीके, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, अग्निशमन और आग से बचाव की तकनीक, रस्सी बचाव तकनीक, अग्निशामक यंत्र का उपयोग कैसे करें, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, सड़क सुरक्षा आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं, शिक्षकों और स्कूल के अन्य कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और इससे लाभान्वित हुए । इस अवसर पर पाणिनि महाविद्यालय की प्रधानाचार्या आचार्य नंदिता शास्त्री ने एनडीआरएफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एनडीआरएफ द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम बहुत प्रशंसनीय और शिक्षाप्रद है साथ ही नारी सशक्तिकरण में एक सफल प्रयास है । इस कार्यक्रम से शिक्षण संस्थान के सभी छात्राएं व अध्यापक लाभान्वित होंगे और आपदा के दौरान अपने और अन्य लोगों के जीवन को बचाने में अपना सहयोग प्रदान कर पाएंगे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad