दिव्यांगता अभिशाप नहीं, शारीरिक अभाव है – डॉ नितेश सिंह - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 5, 2022

दिव्यांगता अभिशाप नहीं, शारीरिक अभाव है – डॉ नितेश सिंह

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर वृहद शिविर का आयोजन

चंदौली ‘दिव्यांग व्यक्तियों के लिए समर्पित अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ पर शनिवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पराहुपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य समाज में मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों को बढ़ावा देना और राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन में दिव्यांग लोगों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

शिविर में जिला मनोचिकित्सक डॉ नितेश सिंह ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं, यह एक शारीरिक अभाव है। यदि उनके आसपास के लोग उन्हें प्रेरणा दें तो दिव्यांगता व्यक्तित्व विकास में सहायक हो सकती है। जागरूक होकर सही सोच रखी जाए तो अभाव भी विशेषता बन जाती है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग लोगों का मजाक बनाना, उन्हें कमजोर समझना और उनको दूसरों पर आश्रित समझना एक भूल और सामाजिक रूप से एक गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है। कोई भी व्यक्ति किसी दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा का शिकार हो जाते है अथवा जो जन्म से ही दिव्यांग होते हैं। हम इस बात को समझें कि उनका जीवन भी हमारी तरह है और वह अपनी कमजोरियों के साथ उठ सकते हैं। हमारे साथ कंधे से कंधा मिला कर चल सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ओपीडी सोमवार बुधवार शुक्रवार और मन कक्ष हेल्पलाइन नंबर 7565802028 मानसिक समस्याओं का समाधान एवं काउंसलिंग की जाती है।

क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट अजय कुमार ने बताया कि शिविर में मानसिक रूप से दिव्यांग पाँच लोगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया जिसके चलते दिव्यांग व्यक्ति सरकारी सुविधायें पाने से वचिंत न रहा जाए | सरकार ने देश में दिव्यांगो के लिए कई नीतियां बनाई गई है जैसे सरकारी नौकरियों, अस्पताल, रेल, बस आदि अन्य जगह आरक्षण का प्रावधान दिया गया है । दिव्यांगो के लिए सरकार ने पेंशन योजना शुरू की है | इस प्रमाण पत्र के सहयोग उन्हें सभी सेवा का लाभ मिल सकेगा |  

शिविर में मानसिक रोग से ग्रसित 35 व्यक्तियों का भी इलाज किया एवं नि:शुल्क दवा प्रदान की गईं | जिला मानसिक स्वास्थ्य की समस्त टीम, स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ मनीष चौधरी, अर्बन कोऑर्डिनेटर भैया लाल जी और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं |



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad