सीओपी अनिवार्य किए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 14, 2022

सीओपी अनिवार्य किए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

रिपोर्ट-एस०बहादुर

चन्दौली नियामताबाद। मुगलसराय बार एसोसिएशन के होने वाले वार्षिक चुनाव में मतदाताओं के लिए सीओपी अनिवार्य किए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पूर्व महामंत्री जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही अधिवक्ता धरने पर बैठे रहे।इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि एसोसिएशन के चुनाव में सीओपी अनिवार्य कर दिए जाने से नए मतदाताओं को मतदान से वंचित करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। इससे नए अधिवक्ता न तो चुनाव लड़ पाएंगे न ही उसमें मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। कहा कि सीओपी की अनिवार्यता मुख्यालय पर होने वाले संगठनात्मक चुनाव के लिए अनिवार्य होता है। यह नियम तहसील स्तरीय चुनाव के लिए बाध्यकारी नहीं है। कहा कि जिले की अन्य तहसीलों में बगैर सीओपी अनिवार्यता के चुनाव हो रहे हैं। लेकिन पीडीडीयू नगर तहसील में सीओपी अनिवार्यता की गई है। चेताया कि यदि सीओपी अनिवार्य किया गया तो नए अधिवक्ता इसका पुरजोर विरोध करेंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में पूर्व अध्यक्ष देवीदयाल गुप्ता, प्रभु नारायण तिवारी, समर नाथ सिंह यादव, अकरम, ओमप्रकाश गुप्ता, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सूर्यकांत तिवारी, संजीव यादव, संतोष यादव, तेजबहादुर मणि, मुरलीधर राव, वसीम अकरम, वीरेंद्र यादव, ओमप्रकाश मौर्य, संजय विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad