अनुराधा पौडवाल ने स्लीपर कारखाने का किया उद्घाटन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 14, 2022

अनुराधा पौडवाल ने स्लीपर कारखाने का किया उद्घाटन

होप वेलफेयर संस्था के ग्रीन ग्रुप की महिलाएं होंगी स्वावलंबी

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया -देऊरा गांव में होप वेलफेयर संस्था द्वारा संचालित ग्रीन ग्रुप की गरीब असहाय महिलाओं के लिए स्लीपर (चप्पल) के कारखाने का उद्घाटन मुख्य अतिथि गायिका अनुराधा पौडवाल  विशिष्ट अतिथि कविता पौडवाल व केशव जालान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं पूजन कर किया।उद्घाटन के उपरांत देउरा रविदास मंदिर पर शिवधाम फाउंडेशन द्वारा आयोजित आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में मुड़ाडीह, रमसीपुर, देउरा, तारापुर, गजाधरपुर, रमना गांव से आई ग्रीन ग्रुप की महिलाओं ने मुख्य अतिथि अनुराधा पौडवाल तथा उनकी बेटी कविता पौडवाल को माला पहनाकर स्वागत किया तथा केशव जालान द्वारा आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।जिसके

दौरान मधुकर मिश्रा द्वारा कजरी के इतिहास जुड़ी पुस्तक अनुराधा पौडवाल को भेंट की गई।अनुराधा ने ग्रीन आर्मी से जुड़ी महिलाओं के बारे में व उनके क्रियाकलाप, कार्य करने के तरीके के बारे में जाना और उन्हे शुभकामनाएं दी। और महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि एक स्लीपर फैक्ट्री हमारी तरफ से भी लगाई जाएगी जो आपके साथ जुड़कर काम करने की हमारी इच्छा है।फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि मिश्रा ने बताया कि यह फाउंडेशन विलेज डेवलपमेंट ,डोमेस्टिक कंप्लेंट , महिला स्वरोजगार से संबंधित उद्देश्यों पर काम करती है। फाउंडेशन अब तक 8 जिलों के 280 गांव में सैकड़ों महिलाओं का समूह बना कर कई कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। प्रत्येक समूह में 25 महिलाएं मौजूद हैं।आज सिर्फ 3 गांव की गरीब असहाय महिलाओं के लिए इस कारखाने का उद्घाटन किया गया। जिसमें देऊरा, रमसीपुर, मुड़ाडीह गांव के 25 समूह की महिलाए स्वरोजगार करेंगी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिव्यांशु उपाध्याय सेक्रेटरी होप, नीतीश जयसवाल ,संदीप गुप्ता ,श्यामाकांत ,कैरवी, जितेंद्र आदि सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad