रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी से मिर्जापुर संपर्क मार्ग पर बेटाबर-गांगपुर स्थित गंगा घाट पर शनिवार को पीपा का पुल बनकर तैयार हो गया और उस पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों का आवागमन चालू हो गया। गंगापुर पीपा का पुल बनाये जाने से मिर्जापुर जिले के गांगपुर, भवानीपुर, काशीपुर, धरमलपुर,बगही, जलालपुर, गोविंदपुर, चंदापुर, बेला, शिवपुर चित्रहा इत्यादि गांव सहित ढाब क्षेत्र के लगभग 12 गांव तथा नारायणपुर ब्लाक क्षेत्र के लगभग 50 गांव के लोग लाभान्वित होंगे । जिनको वाराणसी पहुंचने में कम समय कम खर्च लगेगा।
No comments:
Post a Comment