बिहार, पूर्वी बिहार व पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का हार्डकोर नक्सली सूरज मुर्मू ने सोमवार को आयुक्त मुंगेर, डीआईजी, डीएम और एसपी के समक्ष आधुनिक हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। बताया जा रहा है कि नक्सली सूरज मुर्मू कई नक्सली कांडों सहित लेवी के लिए किडनैपिंग तक के मामले में नामजद है। जिसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। इस संबंध में आयुक्त मुंगेर संजय कुमार सिंह ने कहा कि नक्सली सूरज मुर्मू ने नक्सलवाद को छोड़ मुख्यधारा में जुड़ने के लिए अपने हथियार और कारतूस के साथ समर्पण किया है यह अच्छी पहल है, इसके लिए उन्हें अब कई सरकारी योजना का लाभ दिया जाएगा ताकि आने वाला दिन वह अपने परिवार के साथ ठीक ढंग से बिता सके।

No comments:
Post a Comment