भाजपा अपने जिला अध्यक्षों के लिए चलायेगी क्लास,सिखाएगी डेटा मैनेजमेंट - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 17, 2023

भाजपा अपने जिला अध्यक्षों के लिए चलायेगी क्लास,सिखाएगी डेटा मैनेजमेंट

लखनऊ भाजपा अब लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गई है। जिसके लिए नेता और कार्यकर्ता लगातार मंथन कर रहे हैं।पिछली बार की हारी सीटों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है, उन सीटों पर पार्टी ज्यादा एक्टिव है जहां बीजेपी को 14 सीटों पर हार मिली थी और जहां कम अंतर से जीत मिली थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी अपने सभी जिला अध्यक्षों को डाटा मैनेजमेंट सिखाएगी, इसके लिए 18 जनवरी को विशेष क्लास लगेंगे। प्रदेश भर के जिला अध्यक्षों को डाटा प्रबंध सिखाया जाएगा। मतदाताओं के साथ प्रदेश की योगी आदित्यनाथ और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का भी आंकड़ा जुटाया जाएगा।बताया जा रहा है कि पार्टी प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें जीतने के लक्ष्य के लिए मतदाताओं और योजनाओं के लाभार्थियों पर फोकस करेगी। यह हाल ही में हुई राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की बैठक में तय हुआ था। इसी के साथ यूपी में बड़े नेताओं का दौरा हो सकता है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad