रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी : घरेलू और कामकाजी महिलाओं ने मिलकर अपने बचत के पैसे को इकट्ठा करके समाज में वंचित और उपेक्षित बुजुर्गों के साथ मिलकर खुशियां बांट रही हैं । ऐसा ही कार्य उन्नयन एक संकल्प संस्था की महिलाओं ने किया जो सारनाथ में स्थित वृद्धा आश्रम में रहने वाले बजुर्गों का आशीर्वाद उनके साथ केक काटा और उन्हे बैठाकर भोजन कराया । संस्था की अध्यक्ष भावना तिवारी ने बताया कि जूही सक्सेना का जन्मदिन था जिसको इन लोगों के साथ बिताना काफी सुखद लगा । इस अवसर पर संस्था की कंचन यादव, डॉ राजकिशोरी उपाध्याय, भावना तिवारी, प्रेरणा चतुर्वेदी, जया तिवारी, सरिता सिंह, शशिप्रभा, अनुराग और वृद्धाआश्रम के संचालक ओमप्रकाश की उपस्थिति रही ।
No comments:
Post a Comment