सड़क सुरक्षा माह के दौरान उप जिलाधिकारी ने यातायात के नियमों का पालन करने हेतु दिलाया शपथ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 23, 2023

सड़क सुरक्षा माह के दौरान उप जिलाधिकारी ने यातायात के नियमों का पालन करने हेतु दिलाया शपथ

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के दौरान मानव श्रृंखला व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इंटर कॉलेज के सभी छात्र छात्राये तथा परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग व तहसील के कर्मचारियों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर मानव श्रृंखला बनाया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक करते हुए बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय अपने साथ-साथ दूसरे का भी ध्यान रखना चाहिए और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाया।इस अवसर पर मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी,नायब तहसीलदार प्राची, प्राचार्य बिपिन चंद्र राय, प्रवक्ता सत्येंद्र कुमार राय,विनोद कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज मोहनसराय शिवानंद सिसोदिया,पीटीओ कन्हैया गुप्ता,लेखपाल व कानूनगो सहित तहसील के कर्मचारी गण शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad