गीता देवी सपा की आजीवन सदस्य रही,पार्टी में छायी शोक की लहर
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल के प्रतिनिधि कन्हैया राजभर की पत्नी गीता राजभर (समाजवादी पार्टी की आजीवन सदस्य )का सोमवार को अपराहन लगभग चार बजे इलाज के दौरान बीएचयू हॉस्पिटल में हार्ट अटैक हो जाने से निधन हो गया। इनको हार्ट की शिकायत होने पर विगत एक सप्ताह पहले बीएचयू में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बीएचयू से उनके पार्थिव शरीर को लेकर अपने पैतृक निवास स्थान हरपुर गांव में पहुंचे। जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र तथा समाजवादी पार्टी में शोक की लहर छा गयी। और उनके घर पर पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल तथा पूर्व रोहनिया विधायक महेंद्र सिंह पटेल सहित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की श्रद्धांजलि देने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
No comments:
Post a Comment