युवाओं में छिपी प्रतिभा को जागृत करना जरूरी-जि.पं.अ.पूनम मौर्य - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 19, 2023

युवाओं में छिपी प्रतिभा को जागृत करना जरूरी-जि.पं.अ.पूनम मौर्य


पं.कृष्णदेव उपाध्याय हाकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।  जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने कहा कि ग्रामीण अंचल के युवाओं में अनेक प्रतिभाएं छिपी हैं, उन्हें जागृत किया जाना बहुत जरूरी हैं।खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता हैं।जि.पंचायत अध्यक्ष गुरुवार को गंगापुर इंटर कालेज के प्रांगण में गंगापुर एकेडमी द्वारा आयोजित 37 वीं पंडित कृष्णदेव उपाध्याय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्यअतिथि के पद से उपस्थित रही।विशिष्ट अतिथि के रूप में आराजीलाइन के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा.महेंद्र सिंह पटेल उपस्थित रहे।अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकान्त राय चुन्ना संचालन व अतिथियों का स्वागत अवधेश मौर्य व अधिवक्ता प्रदीप सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन विजय राजभर ने किया।पहला मैच सन सीटी हॉकी एकेडमी (गंगापुर) बनाम हिन्द हाकी एकेडमी (कोरौता) के बीच खेला गया।सन सीटी ने 5–0 से मैच जीता।दूसरा मैच स्टार क्लब (कैंट) बनाम सुरजीत एकेडमी के बीच खेला गया।स्टार ने 3-2 से मैच जीत लिया।मैच का तीसरा मैच डीएचए (भदोही) बनाम यू.पी. कालेज साई के बीच खेला गया। दोनों टीम निर्धारित समय में 2–2 की बराबरी पर रही।मैच का निर्णय ट्राइ बेकर के द्वारा खेला गया।भदोही की टीम ने ट्राई बेकर 8-7 से जीत दर्ज किया।चौथा मैच विवेक हाकी एकेडमी व सिगरा स्टेडियम के बीच खेला गया।जिसमें विवेक एकेडमी ने 3–1 से जीत दर्ज की।प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक की भूमिका में मु.अंसार अंसारी, सुनील सिंह, आलोक यादव, अजहर अब्बास, घनश्याम चोटी वाला, सुधीर कुमार, माता प्रसाद मौर्य ने किया।इस अवसर पर न्यूरो सर्जन डा. मिथिलेश पांडेय, डा.जितेंद्र पांडेय, अरविंद मौर्या 'गांधी', चरणदास गुप्ता, अजय भारती, सुरेन्द्र कुमार, चेतनारायण, श्यामलाल यादव समेत अन्य उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad