मातृभूमि सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 10 मरीजों के मोतियाबिंद का हुआ आपरेशन एवं फोल्डेबल लेन्स का हुआ प्रत्यारोपण
वाराणसी सेवा भाव के होने से इंसान में सरलता और सौम्यता आती है।एक सरल हृदय का व्यक्ति कभी भी विचलित नहीं होता और परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति आ जाती है। सेवा भाव से ऐसे विचार आते हैं। आज के मौजूदा समय में भागमभाग की जिंदगी में इंसान स्वयं के लिए समय नहीं निकाल पाता या यूं कहें कि वह स्वयं की सेवा नहीं कर पाता। लेकिन यहां आकर लगता है कि सेवा कैसे की जाती है? लगातार दस वर्षों से मातृभूमि
सेवा ट्रस्ट के लोगों के निस्वार्थ सेवा भाव को देखकर मन आह्लादित हो जाता है।ये बातें कही चकिया लालपुर के पूर्व प्रधान वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र द्विवेदी ने। मौका था मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय वाराणसी द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजन का। शिविर में आर.के नेत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर मिथिलेश पाण्डेय ने सभी मरीजों के यथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। शिविर का संचालन सुमंत कुमार मौर्य ने किया। शिविर में प्रमुख रूप से डा.निवेदिता , संजय ओझा जी, विवेक राय, बबलू, सूरज,रानी,ज्ञानसी,निर्जला,सुनीता, राकेश राम,सुबाष, अवधेश ओझा इत्यादि लोग सम्मिलित रहे।
No comments:
Post a Comment