किशोरियों ने छः सूत्रीय मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड के माध्यम से भेंजा ज्ञापन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 19, 2023

किशोरियों ने छः सूत्रीय मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड के माध्यम से भेंजा ज्ञापन

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- काशी विद्यापीठ ब्लॉक के ग्राम पंचायत हरिहरपुर में अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस अभियान के अंतर्गत किशोरी संगठन के नेतृत्व में व लोक चेतना समिति के सहयोग से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किशोरियों  के साथ अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस व राष्ट्रीय बालिका दिवस अभियान व किशोरी शिक्षा की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए, किशोरियों द्वारा शिक्षा व अधिकार संबंधित मुख्य मांग की गई व उन मांगो से सम्बंधित ज्ञापन पोस्टकार्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया ।1. किशोरियों की कम उम्र में शादी तथा काम में लगाने की जगह हमें 12वर्ष की भेदभाव रहित,निःशुल्क अनिवार्य एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाय।2. विद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर की जाय।3. विद्यालय में किशोरियों के लिये कार्यात्मक शौचालय की व्यवस्था की जाय।4.विद्यालय के अंदर और बाहर सुरक्षित माहौल की व्यवस्था की जाय।5. किशोरियों के लिये छात्रवृत्ति की प्रक्रिया को सरल किया जाय तथा साथ ही हमें और भी जरूरी चीजें - जैसे यूनिफॉर्म, किताबें, साइकिल आदि भी समय पर दिया जाय।6. ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय की व्यवस्था की जाय।इन्ही मांगो के साथ सरकार से किशोरियों द्वारा अपील की गई की कि आप हमारी मांगो को स्वीकार कर शिक्षा के अधिकार कानून को और ऐसी सभी  योजनाओं को जैसे - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को और मजबूती से लागू करेंगे ।कार्यक्रम में हरिहरपुर से स्वेता, निधि, सोनी, शिवानी,आकांक्षा, विन्दु, खुशबू,आँचल, में काजल,अंजली  समेत दर्जनों किशोरियों व लोक चेतना समिति से शर्मिला की भागीदारी रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad