गंगा आरती में शामिल हुईं राष्ट्रपति, दशाश्वमेध घाट पर मुस्तैद रही एनडीआरएफ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 13, 2023

गंगा आरती में शामिल हुईं राष्ट्रपति, दशाश्वमेध घाट पर मुस्तैद रही एनडीआरएफ

वाराणसी में सोमवार को महामहीम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का प्रथम बार काशी आगमन हुआ। इस दौरान उनके आगमन को सहज और यादगार बनाने के लिए सम्पूर्ण काशी जुट गई। राष्ट्रपति कालभैरव और बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के उपरान्त दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध भव्य एवं दिव्य गंगा आरती में शामिल हुईं और माँ गंगा की पूजा अर्चना भी की। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान गंगाजी में सुरक्षा स्वरूप एनडीआरएफ टीम को कमांडेंट 

मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में तैनात किया गया था। जिसकी अगुवाई असीम उपाध्याय, द्वितीय कमान अधिकारी और रवि सिंह, सहायक कमांडेंट द्वारा की गई। आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित बचाव कर्मियों को गोताखोरों के साथ मोटर बोटों पर तैनात किया गया। इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ की मेडिकल टीम “वाटर अम्बुलेंस” के साथ मुस्तैदी से तैनात रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad