आतंक बना तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद, लोगों ने ली राहत की सांस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 14, 2023

आतंक बना तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद, लोगों ने ली राहत की सांस

बहराइच उत्तर प्रदेश जिले के मोतीपुर रेंज में तेंदुए के आतंक से लोग भयभीत थे। तेंदुआ लोगों के लिए मुसीबत बन गया था।हालांकि वन विभाग के लगाए गए पिंजरे में तेंदुआ अब कैद हो चुका है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। बताया जा रहा है कि 2 माह में तेंदुए ने सोमई गौडी गांव निवासी  सीमा 9 वर्ष और रामेश्वर के 10 वर्षीय बेटे को मार डाला था,जबकि 9 फरवरी को सीता नामक महिला पर हमला कर दिया था जिसका इलाज अभी चल रहा है।लोगों ने बताया कि कर्तनिया घाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के विभिन्न गांवों में 2 माह से लगातार तेंदुआ लोगों पर हमला कर रहा था,जिसको देखते हुए डीएफओ आकाशदीप वधावन ने सोमई गौडी गांव में पिजरा लगवाया था उसके बाद भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आ रहा था।सोमवार की रात को तेंदुआ जैसे ही शिकार के लिए पिजड़े में रखे मांस को खाने के लिए घुसा पिजरे का फाटक बंद हो गया। ग्राम प्रधान जयप्रकाश यादव की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी, एसडीओ और वनकर्मी मौके पर पहुंचे और तेंदुए को रेंज कार्यालय ले गए।मुसीबत बने तेंदुए को पिंजरे में कैद होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad