यूपी बोर्ड:चन्दौली समेत 16 जिले अतिसंवेदनशील घोषित,रहेगी सख्त निगरानी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 14, 2023

यूपी बोर्ड:चन्दौली समेत 16 जिले अतिसंवेदनशील घोषित,रहेगी सख्त निगरानी

  

लखनऊ 16 फरवरी से होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 58 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।प्रदेश के 16 जिलों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।इसमें आजमगढ़,प्रयागराज, बलिया, चंदौली, गाजीपुर, मऊ,मथुरा, गोंडा,जौनपुर, देवरिया, एटा, बागपत, मैनपुरी, अलीगढ़, कौशांबी और हरदोई जिले शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पिछली बार की तुलना में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में 6,93,129 बढ़ी है। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिए जिलों में 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट 455 जोनल मजिस्ट्रेट 521 सचल दल तथा 75 राज्य स्तरीय अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad