लखनऊ 16 फरवरी से होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 58 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।प्रदेश के 16 जिलों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।इसमें आजमगढ़,प्रयागराज, बलिया, चंदौली, गाजीपुर, मऊ,मथुरा, गोंडा,जौनपुर, देवरिया, एटा, बागपत, मैनपुरी, अलीगढ़, कौशांबी और हरदोई जिले शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पिछली बार की तुलना में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में 6,93,129 बढ़ी है। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिए जिलों में 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट 455 जोनल मजिस्ट्रेट 521 सचल दल तथा 75 राज्य स्तरीय अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment