विधायक से नोंक-झोक करने वाले थानाध्यक्ष की भव्य विदाई,हुए थे लाइन हाजिर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 14, 2023

विधायक से नोंक-झोक करने वाले थानाध्यक्ष की भव्य विदाई,हुए थे लाइन हाजिर

 

मध्यप्रदेश छतरपुर जिले के लवकुशनगर में विधायक और थाना प्रभारी की नोंक-झोक वाला वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया था।यह मामला काफी सुर्खियों में रहा। वही अब लाइन हाजिर होने के बाद थाना प्रभारी हेमंत नायक को नगर के कुछ लोगों ने भव्य विदाई देते हुए उन्हे विदा किया है। जानकारी के अनुसार रविवार रात चंदला से भाजपा विधायक राजेश प्रजापति एफ आई आर दर्ज कराने के लवकुशनगर थाने पहुंचे थे, जहां थानाध्यक्ष ने झूठा मामला बताते हुए केस दर्ज करने से मना कर दिया था। जिसके बाद विधायक वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान थाना प्रभारी और विधायक की तीखी बहस हुई थी जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले को तूल पकड़ता देख एसपी ने थाना प्रभारी हेमंत नायक को लाइन हाजिर कर दिया था। जिसके बाद स्थानीय कुछ लोगों ने उनका समर्थन करते हुए उनको भव्य विदाई दी है जिसका भी फोटो सोशल मीडिया में चल रहा है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad