प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 10, 2023

प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

चंदौली जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी  उमेश मिश्र (विoराo ) की अध्यक्षता व मुख्य चिकित्सा अधिकारी  वाईoकेo राय  की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ बच्चों को  मध्यान्ह भोजन के बाद एलबेण्डाजोल कि दवा एक वर्ष से दो वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली व दो से उन्नीस वर्ष तक के बच्चों को पूरी एक गोली खिलाकर किया गया। इसी क्रम में 2206 (सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निजी विद्यालयों व मदरसे) के तथा 1823 आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चो को दावा की खुराक दी गई। 13फरवरी से 15फरवरी, 2023 तक (मापअप राउंड) विशेष अभियान जो बच्चे 10फरवरी 2023 को किन्ही कारणों से कृमि मुक्ति खुराक से वंचित रह गए उनको इस अभियान के तहत दवा खिलाई जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा यह बताया गया कि यह दवा पूर्ण तरीके से सुरक्षित है इससे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही है। मुख्य चिकित्साधिकारी  ने सभी विभागाध्यक्षों से यह अपील की ज्यादा से ज्यादा बच्चों को यह एल्बेण्डाजोल 400 mg कि दवा खिलाने में पूर्ण सहयोग करे।इस अवसर पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जनपद प्रबन्धक/ जनपदीय कार्यक्रम प्रबन्धक, डी सी पी एम, शिक्षा और आईसीडीएस विभाग के ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad