रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। मुंगवार गांव में बीती रात एक घर में आग लगने से घर गृहस्ती का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। संजय यादव ने बताया कि उनके घर में रात्रि में आग लग गई।पड़ोसियों ने आग की लपटें देखी तो घरवालों के साथ प्रयास कर आग पर काबू पाया गया। संजय यादव का कहना था कि आग कैसे लगी है पता नहीं चल पाया। जिस घर में आग लगी वहां मिट्टी का चूल्हा भी था। आगलगी की घटना से घर में रखें सामान, साइकिल, कपड़े व अनाज जलकर राख हो गए।संजय का कहना था कि गनीमत थी कि समय से आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा अन्य कमरे भी जलकर राख हो जाते। घर मिट्टी और उसका छत लकड़ी और खपरैल का बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment