राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने निकाली साक्षरता अभियान के तहत जन जागरूकता रैली - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 11, 2023

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने निकाली साक्षरता अभियान के तहत जन जागरूकता रैली

 

 रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी के स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सात दिन के विशेष शिविर के दौरान प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता के मार्गदर्शन में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद सिंह के नेतृत्व मे सभी स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम नरसड़ा में "साक्षरता अभियान" विषय पर एक जन जागरूकता रैली निकाली। स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को साक्षरता का महत्व बताया। उन्होंने नरसड़ा ग्रामवासियों को शिक्षा के महत्व से परिचित कराया। उन्होंने उनको बताया कि शिक्षा एक ऐसी कुंजी है जिससे जीवन में सफलता का द्वार खुलता है। स्वयंसेवक ने बच्चों से, बुजुर्गों से, महिलाओं से और बच्चियों  से साक्षरता के महत्व को साझा किया और उनको शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने गांव में साफ सफाई करके अपना श्रमदान दिया।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ आभा गुप्ता एवं नरसड़ा प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक  संजय  उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad